
Jan 10, Dainik Jagran
चंडीगढ़ [जासं]। बालीवुड अभिनेता अजय देवगन को चंडीगढ़ एयरपोर्ट व कुराली रेलवे स्टेशन पर सिगरेट का कश लगाना महंगा पड़ गया। स्मोक फ्री सिटी में सिगरेट पीने की सजा के रूप उनको जुर्माना भरना पड़ा।
रेलवे स्टेशन पर कश लगाने में अजय के साथ अभिनेता सलमान खान के खिलाफ भी आरपीएफ ने चालान काटा था। शुक्रवार को अजय देवगन के सचिव परमजीत सिंह ने एसडीएम ईस्ट की कोर्ट में चंडीगढ़ के एयरपोर्ट पर सिगरेट पीने की सजा के रूप चालान का भुगतान कर दिया। सिगरेट पीने का मामला उठने पर पुलिस ने होटल जाकर फिल्म यूनिट के एक सदस्य को चालान सौंपा था।
उधर, जुर्माना अदा करने के बाद भी शुक्रवार को गांव अधंहेड़ी में शूटिंग के दौरान अभिनेता अजय देवगन सरेआम कश लगाते देखे गए। हालांकि चालान काटे जाने से सतर्क फिल्म की टीम ने शूटिंग स्थल पर किसी को फटकने नहीं दिया। कुराली थाने के एसएचओ केसर सिंह अजय देवगन के सिगरेट पीने की पुष्टि की है।
गौरतलब है कि कुराली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर दो दिन तक चली 'लंदन ड्रीम्स' फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेता अजय देवगन, सलमान खान और टीम के अन्य सदस्यों ने सिगरेट पी थी। इस संबंध में दैनिक जागरण ने सात जनवरी के अंक में 'प्रतिबंध के बावजूद सिगरेट पी' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। आरपीएफ के इंचार्ज धर्मवीर ढोके ने बताया कि दोनों के खिलाफ चालान काटा था। साथ ही दो-दो सौ रुपए का जुर्माना किया गया था।
No comments:
Post a Comment